कौशाम्बी: गुणवत्ता विहीन बनाई जा रही सडक पर बिफरे पार्षद सूरज यादव
कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णानगर के चकमाहपुर में ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सीसी सड़क को पुरानी बनी सीसी सड़क को तोड़कर उसी मलवे में सीसी सड़क बनाई जा रही है। इस पर मोहल्ले के लोगों ने गुणवत्ता विहीन सड़क बनाने का विरोध किया और फोन के माध्यम से वहां के पार्षद सूरज यादव को जानकारी दी।
सूचना प्राप्त होने पर पार्षद तत्काल मौके पर पहुंचकर काम को देखा तो गुणवत्ता विहीन सडक बनाई जा रही थी। मौके पर लेबर से पूछा गया तो लेबर मिस्त्री ने कहा कि आठ एक की सड़क बनाई जा रही है।मानक विहीन सड़क बनाई जा रही है पार्षद सूरज यादव ने तत्काल मौके पर ही ईओ भरवारी सीयूजी नंबर पर फोन के माध्यम से अवगत कराया ।फोन पर लिपिक बबलू गौतम ने कहा कि सड़क नियमा अनुसार बनेगी ।
संतुष्टी जनक जवाब न मिलने पर जेई नगर पालिका मनोज सिंह को अवगत कराया।जेई ने कहा कि मलबे पर सड़क नहीं बनेगी उसका एस्टीमेट बना हुआ है जो स्टीमेट है वहीं बनेगा।
ये भी पढ़ें : Kaushambi: पूर्व विधायक ने मंदिर में बांटे कम्बल, मंदिर प्रांगण में चलाया सफाई अभियान