नवयुग कन्या महाविद्यालय से छात्राओं ले जाया गया राजकीय महिला शरणालय
दिनांक 23 फरवरी 2024 को नवयुग कन्या महाविद्यालय (navyug kanya mahavidyalaya) से प्रयोजनमूलक हिंदी बी ए तृतीय वर्ष की 15 छात्राओं को प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय जी के निर्देशानुसार राजकीय महिला शरणालय ले जाया गया यहाँ वे महिलाएं रहती हैं जो नैतिक संघर्ष , घरेलू हिंसा या अन्य किसी कारण से या समाज से पीड़ित होती हैं।
संस्था में उन महिलाओ की सुविधा के लिए डिस्पेंसरी है,उन्हें शिक्षित एवं योग्य बनाने के लिए कक्षाऐ भी होती है।छात्राओ को वहाँ ले जाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह था की वे जागरूक हो और सही और गलत में अंतर समझ सके और आगे वो स्वयं को तथा दूसरो को ऐसी परिस्थिति में जाने से रोक सके। यह कार्यक्रम एक निजी समाचार पत्र के द्वारा करवाया गया। छात्राओं के साथ में डा अपूर्वा अवस्थी भी उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़े : Horoscope Today: इन राशियों पर बरसेगी कृपा