Haryana -खट्टर को CM बनाना भी चौंकाने वाला निर्णय था, उनकी विदाई भी आश्चर्यचकित कर गयी, हरियाणा में BJP ने जो चाल चली है, वह दिमागी है

Haryana -हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को CM का पद सौंप कर BJP ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। एक तो खट्टर के प्रति जनता की नाराजगी का खामियाजा अब संभवतः लोकसभा चुनावों में BJP उम्मीदवारों को नहीं भुगतना पड़ेगा, दूसरा इस फेरबदल के साथ ही BJP ने लगातार दबाव डाल रही सहयोगी पार्टी जजपा से भी छुटकारा पा लिया है जिससे अब राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का उसका रास्ता साफ हो गया है। नायब सैनी चूंकि OBC नेता भी हैं इसलिए कांग्रेस के OBC कार्ड का भी जवाब दे दिया गया है। साथ ही दुष्यंत चौटाला की पार्टी के अकेले लड़ने से अब हरियाणा में जाट वोटों का बंटवारा होगा जिससे सीधा फायदा भाजपा को होगा।

Haryana -also read-Varanasi News -प्रधानमंत्री ने वाराणसी को दी दो वंदे भारत की सौगात

गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस के अलावा जजपा और इंडियन नेशनल लोकदल का जाटों के बीच अच्छा प्रभाव है, यह सभी दल जब अलग-अलग उम्मीदवार उतारेंगे तो भाजपा से नाराज चल रहे जाट मतदाताओं के वोटों का बिखराव होगा। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाने से आम आदमी पार्टी की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि उसने हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र की सीट लेकर वहां अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। अब CM के क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की जीत की संभावनाएं बेहद क्षीण हो गई हैं

Related Articles

Back to top button