West Bengal -चुनाव के बीच बंगाल के शिक्षा मंत्री ने केंद्र पर लगाया फंड रोकने का आरोप

West Bengal -पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्य के लिए सर्व शिक्षा मिशन (एसएसएम) की तीसरी किस्त जारी नहीं की है। बसु ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि केंद्र ने अभी तक धनराशि नहीं भेजी है क्योंकि पश्चिम बंगाल ने पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) पर केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वित्त मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के आंतरिक वित्त प्रभाग ने एसएसएम के लिए पश्चिम बंगाल के वास्ते तीसरी किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। फिर भी, हमारे राज्य को निधि जारी नहीं की गयी है।

West Bengal -also read-Uttarakhand -अवैध शराब के साथ 04 आरोपित गिरफ्तार, 1000 लीटर लाहन किया नष्ट

अघोषित कारण यह है कि हमने पीएम श्री पर भारत सरकार के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। एक योजना की निधि जारी करने को एक अलग योजना से जोड़ना पूरी तरह अनैतिक और गैरकानूनी है।’’ बसु ने यह भी पूछा कि किसी योजना का नाम ‘पीएम श्री’ क्यों होना चाहिए जब राज्य उसका 40 फीसदी खर्च उठा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तुच्छ राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है। बसु ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने पहले कभी इतने बदले की कार्रवाई से काम करने वाली केंद्र सरकार नहीं देखी। हमारे हक का पैसा जारी करने की आधिकारिक घोषणा के बाद अब वह इसे रोक रहे हैं। क्या वे छात्र समुदाय के हित को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं?’’Uttarakhand -अवैध शराब के साथ 04 आरोपित गिरफ्तार, 1000 लीटर लाहन किया नष्ट

Related Articles

Back to top button