New Delhi -बैनर लगाकर मतदाताओं को जागरुक कर रहा है दवा
New Delhi – पिछले दो चरण में हुए मतदान के प्रतिशत में गिरावट को लेकर विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से चुनाव में मतदान करने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।इस मुहिम के तहत शहर के विभिन्न औषधि प्रतिष्ठानों में इस आशय का बैनर लगाया गया है। मतदाता जागरण अभियान के तहत संघ के संरक्षक विनोद सरावगी, शाखा अध्यक्ष सह बीसीडीए के ईस्ट जोन के संयुक्त सचिव अवधेश कुमार साह, सचिव मनोज कुमार भारती ,उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनु, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, समन्वयक गणेश यादव, सतीश कुमार साह आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने अणुव्रत समिति की फारबिसगंज शाखा की अध्यक्ष नीलम बोथरा के प्रति आभार जताते हुए अपने सदस्यों से अपील की है कि आगामी 7 मई चुनाव वाले दिन में सभी प्रातः ही अपना मतदान करने के बाद ही आवश्यक सेवाएं देने हेतु अपनी दुकानों का का संचालन करें।
New Delhi -also read-Petrol-Diesel Price: Crude Oil 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब, यहाँ जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत