KANPUR: ढाई घंटे रहेंगे शहर में P.M Narendra Modi, रोड शो के दौरान रोकी जाएँगी ट्रेनें
KANPUR: Prime Minister Narendra Modi 4 मई को कानपूर शहर में ढाई घंटे रहेंगे। आपको बता दें कि, वह चकेरी स्थित हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां CM Aditya Yoginath उनका वेलकम करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से गुमटी तक आएंगे, जहां CM Yogi के साथ रोड शो शुरू होगा। इस दौरान जरूरत पड़ने पर कानपुर अनवरगंज से कासगंज रेलमार्ग पर ट्रेनों को रोका जा सकता हैं। इसके लिए Rawatpur, kalyanpur,व Anwarganj स्टेशन पर ही ट्रेनों को रोकने की व्यवस्था रहेगी।
सूत्रों के अनुसार, PM Narendra Modi 4 मई को शाम पांच बजे चकेरी हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे । यहां वह कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रमुख नेताओं से 10 लोकसभा क्षेत्रों में BJP की तैयारी की गणित भी समझेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से जरीब चौकी चौराहा होकर गुमटी पहुंचेंगे, जहां से रोड शो शुरू होगा। रोड शो के लिए शाम 6 से 7 बजे की टाइमिंग रखी गई है।
CSA में पुलिस-प्रशासन की टीमों की बैठक भी हो चुकी है। रोड शो के बाद प्रधानमंत्री फिर वापस चकेरी जाएंगे, जहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। एडीएम सिटी डा. राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई हैं। जरूरत पर ट्रेनों को रोकने के लिए भी व्यवस्था की गई है।
KANPUR:ALSO READ- World Press Freedom Day 2024: इतिहास, महत्व, विषय और बहुत कुछ
PM Modi के रोड शो को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को Special Protection Group (SPG) के अधिकारियों के साथ पूरे रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरे रूट पर CCTV कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। उनके साथ एडिशनल पुलिस कमिश्नर Harish Chander, DCP Central R.S Gautam, DCP Traffic Arti Singh, ADCP Shiva Singh, ADCP L.I.U Rajesh Srivastava, ACP Swaroopnagar Shikhar व स्थानीय अधिकारी भी रहे।