Trending

सीएम योगी ने गिनाए अपने सरकार की उपलब्धियां, कहा- मैं योगी ही हूं…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजतक से बात करते हुए कहा, यूपी अब बीमारू प्रदेश नहीं है। पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन अब देश के टॉप राज्यों में शुमार हो गया है। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि काम बोलता है।

साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के बजट पर बता करते हुए सीएम योगी वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से कहा, हमारा ध्येय लोक कल्याण है। पहले लोग यूपी के बजट पर हंसते थे। लेकिन अब काम हो रहा है। काम बोलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में साफ नीति से काम हो रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश एक अहम स्तम्भ बनकर उभरा है। प्रदेश में आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, टैक्स चोरी को रोका गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया। इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोई अर्थशास्त्री नहीं हूं, मैं योगी ही हूं।

प्रभु चावला के साथ ‘सीधी बात’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब यह पूछा गया कि 5वें साल में आते हुए वह नरम हो गए हैं। तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। मैं पहले न नरम था और न अब नरम हूं। जो संतुलन हमारा पहले था वही आज भी है। उन्होंने कहा कि योगी के रूप में मेरा एक ही धर्म, और वो है राष्ट्रधर्म।

Related Articles

Back to top button