लखनऊ: ओपी श्रीवास्तव ने धंसी सड़क का लिया संज्ञान, विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मिलाया फोन
लखनऊ: पूर्वी विधानसभा के BJP प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने बीती शाम बिजली विभाग की लापरवाही से विरामखंड गोमतीनगर में धंसी सड़क का स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या के त्वरित निराकरण हेतु चर्चा की।
ओपी श्रीवास्तव ने बारी -बारी से पीडब्लूडी, जलकल, विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फ़ोन किया और मौके की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। सुनिश्चित किया कि आज शाम तक सड़क बनकर तैयार हो जाये।
लखनऊ: also read-Banaras- न शिक्षा न स्वास्थ्य, न ही बढ़ाया तरक्की के लिए हाथ,ऐसी रही 10 साल की मोदी सरकार:अभय दुबे
सुबह सड़क धंसने की सूचना मिलते ही ओपी श्रीवास्तव ने गोमतीनगर स्थित राजीव गाँधी द्वितीय वॉर्ड के पार्षद अरुण तिवारी से कहा कि वो मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लें और वहाँ की स्थिति की फोटो उन्हें भेजें। जनता को तकलीफ से निजात मिली या नहीं इसकी भी जानकारी दें। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा, जलकल के जीएम मनोज आर्य, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता धीरज यादव से फोन पर बात की। इन सभी अधिकारियों से भी मौके पर समस्या समाधान के लिये किए गए प्रयासों को पूछा। शाम तक सड़क वापस चलने लायक बन जाये इसको सुनिश्चित करने को भी कहा।