UP NEWS- सीडियो के ताबड़तोड़ निरीक्षण से जिला कार्यालयों के मठाधीशों में मचा हड़कंप

UP NEWS-मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा आज प्रातः 10ः10 बजे कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं 10ः05 बजे कार्यालय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय उप कृषि निदेशक के निरीक्षण के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत सिंह यादव, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुरूचि विश्वकर्मा अनुपस्थित पायी गई। उनके द्वारा उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर कार्यालय उप कृषि निदेशक में कार्यरत-प्रधान सहायक कैलाश नाथ पाण्डेय एवं वरिष्ठ सहायक नीरज तिवारी, सर्वेश कुमार व सोनू पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय जिला कृषि रक्षा अधिकारी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक-बृजेश कुमार राव, श्रीमती सीमा पाण्डेय, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक-श्रीमती गीता देवी व पंकज कुमार अनुपस्थित रहें।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा अनुपस्थित पाये गयें। उनके द्वारा उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक एमआईएस धर्मेन्द्र कुमार एवं जिला समन्वयक सिविल वीरेन्द्र कुमार अनुपस्थित पाये गयें। मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का अनुपस्थिति की तिथियों का वेतन अवरूद्ध करते हुए निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्दर उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button