Loksabha Elections 2024: आज पंजाब में करेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा चुनाव प्रचार, शाम को थम जाएगा शोर
Loksabha Elections 2024: आम चुनाव के 7वें चरण का प्रचार आज शाम को थम जाएगा। Bhartiya Janta Party (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P Nadda आज दिन में पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे। BJP ने राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P Nadda के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम X हैंडल पर साझा किया है। वो P.M Modi के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए मतदाताओं से आशीर्वाद लेंगे।
Loksabha Elections 2024: ALSO READ- पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने पहुंचे 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
BJP के X हैंडल के अनुसार Nadda आज सुबह 11ः25 बजे अमृतसर और दोपहर 1ः35 बजे जिला फरीदकोट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आखिर में शाम ढलने से पहले 3ः55 बजे रूपनगर जिले में प्रचार करेंगे। यहां वो रोड शो करेंगे। यह रोड शो रेलवे रोड से गुजरता हुआ आनंदपुर साहिब के नंगल में अड्डा बाजार पर पूर्ण होगा।