Trending

योगी सरकार पर हमलावर हुए अखि‍लेश यादव, पत्रकार को कहा- तुम बिके हो !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सूबे के हाथरस जिले में हुई घटना पर प्रेसवर्ता कर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार से हताश प्रदेश की नारियों ने अब इस सरकार से इंसाफ की मांग करना भी छोड़ दिया है।

बता दें, हाथरस में शोहदों ने बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने और मुकदमा लिखवाने को लेकर एक पिता की गोली मारकर हत्‍या कर दी। छेड़छाड़ पीड़ि‍ता ने रो-रो कर अपने साथ हुई घटना को बयां किया। पीड़ि‍ता ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अखि‍लेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया ‘बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर’ ‘हाथरस की बेटी’ के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड हुआ है।

पत्रकार पर भड़के पूर्व सीएम- प्रेस कांफ्रेस के दौरान जब एक मीडियाकर्मी ने अखिलेश यादव से सवाल किया तो वह उससे तुतड़ाक पर उतर आए और उससे कहा कि तुम फिर बिक गए तुम चुप रहो, तुम बिके हुए पत्रकार हो, हैसियत हो तो सामने आओ। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि तुम और तुम्हारा चैनल कितने में बिका है।

Related Articles

Back to top button