Kolkata News: राशन वितरण घोटाला मामले में ED के सामने उपस्थित हुईं अभिनेत्री रितुपर्णा
Kolkata News: बुधवार को बांग्ला अभिनेत्री Rituparna Sengupta करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में अधिकारियों के सामने हाजिर हुईं। सेनगुप्ता से उनके बैंक लेनदेन से संबंधित कुछ विशिष्ट दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था। ED के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारे पास अभिनेत्री के लिए कुछ सवाल हैं। हम अन्य विवरण का भी सत्यापन करेंगे जिनमें विशेष रूप से उनके बैंक खातों से किए गए लेनदेन का ब्योरा शामिल है। हमें इन लेनदेन के स्रोत और गंतव्य की जानकारी की जरूरत है।’’
ED ने पहले अभिनेत्री से इसी मामले में पांच जून को तलब किया था। उस समय निजी कारणों से अमेरिका गईं सेनगुप्ता ने ED से वापस लौटने पर किसी और तारीख पर पेश होने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। ED ने 2019 में रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में अपनी जांच के तहत भी रितुपर्णा से पूछताछ की थी।
सूत्रों ने बताया कि सेनगुप्ता का नाम उस समय सामने आया जब ED अधिकारी राशन घोटाला मामले में एक आरोपित से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। अभिनेत्री रितुपर्णा से जांच के दौरान घोटाला में सामने आए कुछ लेन-देन के विषय में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है।
Kolkata News: also read- NEW DELHI- Sonakshi Sinha की शादी की खबरों के बीच भाई लव सिन्हा ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, बढ़ गई फैंस की चिंता
इससे पहले 2019 में सेनगुप्ता को पश्चिम बंगाल में रोज वैली चिटफंड घोटाले में ईडी ने तलब किया था। उन्हें रोज वैली समूह की कुछ फिल्म प्रोजेक्ट में शामिल होने के बारे में पूछताछ के लिये तलब किया गया था। आरोप लगाया गया था कि ये फिल्में रोज वैली द्वारा मार्केटिंग के जरिए निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का वादा कर जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर बनाई गई थीं।