भाजपा विधायक का विवादित बयान, कहा-बिहार में भी यूपी की तरह गाड़ी….
पटना। बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर तीन सनसनीखेज हत्या की वारदात ने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। बिहार में लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं पर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में यूपी की तरह गाड़ी पलटनी चाहिए यानी कि विधायक जायसवाल एनकाउंटर मॉडल की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, एनकाउंटर मॉडल पर बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ये मानवाधिकार के लिए बड़ा मुद्दा बन जाता है।
दरअसल, पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में हत्या की तीन अलग-अलग घटनाओं ने सुशासन के दावे की पोल खोल दी है। नालंदा में बदमाशों ने एलआईसी के अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि पटना सिटी में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मां को गोली मारी गई। इसके अलावा छपरा में वार्ड मेंबर की हत्या कर दी गई।
इन सभी घटनाओं को लेकर विपक्ष के निशाने पर प्रदेश सरकार है। इस बीच सत्तारूढ़ दल यानी बीजेपी से जुड़े विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि बिहार में यूपी की तरह कार्रवाई होनी चाहिए, यूपी की तर्ज पर यहां भी जब गाड़ी पलटेगा, तभी जो बचे लोग हैं वह ठीक हो जाएंगे, सरकार गंभीर है। हालांकि, बाद में विधायक ने कहा कि मैं एनकाउंटर की नहीं, गाड़ी पलटने की बात कर रहा हूं।