Bhopal- अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव विद्युत कनेक्शनों की जांच करने स्वयं पहुंचे मुरैना
Bhopal- ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव शनिवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भिंड, मुरैना व श्योपुर सर्किल में विद्युत कनेक्शनों की जांच स्वयं करने के लिए मुरैना पहुंचे। दरअसल, अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव को विद्युत कनेक्शनों की जांच करने पर जानकारी मिली कि मुरैना में सबसे महंगी जमीन वाली बसाहट में अधिकांश विद्युत उपभोक्ता प्रदेश शासन की अटल ज्योति का लाभ ले रहे हैं। मुरैना शहर में शासकीय रजिस्ट्री वाले 2500 से 84000 रुपये स्कवेयर सेमी के प्लाट में मकान बनाने वाले अधिकांश विद्युत उपभोक्ता अटल ज्योति योजना का लाभ लेते हुए सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं। इन विद्युत उपभोक्ताओं ने मीटर खराब कर के या सीधे कटिया लगा कर बिजली का अवैध उपभोग कर रहे थे।
Bhopal- also read- Mirzapur-एक जुलाई को चौथी बार आध्यात्मिक नगरी मीरजापुर आएंगे मोहन भागवत
अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव चम्बल संभाग के प्रभारी भी हैं। उन्होंने शनिवार को संभाग के कमिश्नर, सभी कलेक्टर, सभी पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व मध्य क्षेत्रविद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अभियांताओं के समक्ष बैठक में एक प्रजेन्टेशन देते हुए जानकारी दी कि भिंड, मुरैना व श्योपुर में बिजली हानि 80 से 90 प्रतिशत तक है। प्रशासन के सहयोग से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
आधार व समग्र में डुप्लीकेसी
अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने अपने प्रजेन्टेशन में संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी कि भिंड, मुरैना व श्योपुर के अधिकांश विद्युत उपभोक्ताओं के केवॉयसी (नो योर कस्टमर) में आधार व समग्र की डुप्लीकेसी पायी गई।
अपर मुख्य सचिव पहुंचे समृद्ध कॉलोनियों में
अपर मुख्य सचिव बैठक के पश्चात मुरैना की कुछ समृद्ध कॉलोनियों व बसाहट में गए और विद्युत नेटवर्क का निरीक्षण किया। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता व अन्य विद्युत अभियांताओं ने मुरैना की गायत्री विहार कॉलोनी में 50 से 60 लाख रुपये बकाया वाले 35 से 40 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। 17 विद्युत उपभोक्ताओं से मौके पर साढ़े सात लाख रुपये की बकाया राशि वसूली गई और लगभग 12 कनेक्शनों में खराब मीटर बदल कर नए लगाए गए।