गोरखपुर में 130 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया शिलान्यास
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को रामगढ़ताल स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 130 करोड़ 59 लाख रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 54.20 करोड़ रुपये लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 76.39 करोड़ रुपये की लागत की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही शहर के पटरी व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन भी समर्पित किया।
लगातार दूसरे दिन शुक्रवार सुबह ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचे मुख्यमंत्री ने ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी के पीछे बने वेंडिंग जोन, हरिओमनगर एवं रुस्तमपुर में बने वेंडिंग जोन का लोकार्पण किया। वह पटरी व्यवसायियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। इस दौरान महापौर सीताराम जायसवाल, सांसद कमलेश पासवान, नगर विधायक डा. राधा मोहनदास अग्रवाल, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, फतेहबहादुर सिंह, शीतल पांडेय, संगीता यादव, संत प्रसाद, विमलेश पासवान आदि मौजूद रहे।
इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण
1दो करोड़ 39 लाख 37 हजार रुपये की लागत से महेवा ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी के पीछे माडल वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य
एक करोड़ तीन लाख एक हजार रुपये की लागत से हरिओम तिराहा एवं रुस्तमपुर में वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य
58 लाख रुपये की लागत से नगर क्षेत्र में मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र की बाउंड्री और टाइप दो आवास का निर्माण
14 करोड़ 16 लाख 11 हजार रुपये की लागत से जंगल कौडिय़ा तुर्कवलिया होते हुए जसवल चौराहा तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
दो करोड़ 51 लाख 28 हजार रुपये की लागत से देवरिया बाईपास मार्ग पर भगत चौराहा के गणपति मैरेज हाल से कजाकपुर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य
चार करोड़ 99 लाख 21 हजार रुपये की लागत से गोरखपुर-देवरिया उपमार्ग के अंतर्गत सतह सुधार का कार्य
16 करोड़ 12 लाख 95 हजार रुपये की लागत से कैंपियरगंज क्षेत्र में लोहरपुरवा ठाकुर नगर बीएमसीटी तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
20 करोड़ 42 लाख की लागत से भटहट क्षेत्र में भटहट माधी बास स्थान मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
13 करोड़ 76 लाख 66 हजार की लागत से ब्रह्मपुर ब्लाक मुख्यालय को जोडऩे के लिए चौरीचौरा नई बाजार-इटौवा घाट, गाबडौर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
इन कार्यों का किया शिलान्यास
एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सुदृढ़ीकरण का कार्य
66.96 लाख रुपये की लागत से अघोरपीठ स्थल के पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य
एक करोड़ 60 लाख दो हजार रुपये की लागत से बुढिय़ा माई मंदिर स्थल का पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण कार्य
75.87 लाख रुपये की लागत से सरदारनगर क्षेत्र में शहीद बंधु सिंह स्मारक स्थल का पर्यटन विकास एवं सुंदरीकरण कार्य
एक करोड़ 39 लाख 14 हजार रुपये की लागत से पिपरौली क्षेत्र में ग्राम पंचायत ककराखोर से बरवल संपर्क मार्ग तक संपर्क मार्ग
56.18 लाख रुपये की लागत से एनएच 29 से जंगल विश्रामपुर तक खड़ंजा एवं इंटरलाकिंग का कार्य
एक करोड़ 60 लाख 61 हजार रुपये की लागत से पिपरौली क्षेत्र में एनएच 29 जीरो बंधे से महोब, बेतऊवां, चनऊ, पिछौरा, जोतमामापर होते हुए टंडवा मुख्य मार्ग तक पिच मार्ग का निर्माण
एक करोड़ 51 लाख 41 हजार रुपये की लागत से जंगल कौडिय़ा क्षेत्र में ग्राम पंचायत मझिगांवा में चार लेन एवं टू लेन को जोड़ते हुए अवधेश यादव के घर एवं प्राथमिक विद्यालय होते हुए रेलवे लाइन तक सड़क निर्माण
एक करोड़ 58 हजार रुपये की लागत से खोराबार क्षेत्र में मलौनी बांध से परियोजना बांध (लहसड़ी) तक संपर्क मार्ग का निर्माण
तीन करोड़ 69 लाख 37 हजार रुपये की लागत से खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत छताई (पोखरा) में महुआडाड़, पांडेयपुरा, बाबूपुरा होते हुए ग्राम पंचायत धुंवहा संपर्क मार्ग तक पिच रोड एवं सीसी रोड का निर्माण
पांच करोड़ 31 लाख 30 हजार रुपये की लागत से खोराबार क्षेत्र में ग्राम सभा डांगीपार से डुहिया व लहसड़ी टोला भागलपुर विभिन्न संपर्क मार्ग का निर्माण
तीन करोड़ 38 लाख 89 हजार रुपये की लागत से गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जंगल सिकरी में रामप्रीत के मकान से पंचायत भवन होते हुए गोरखपुर-देवरिया मार्ग तक और गोरखपुर-देवरिया मार्ग से राजमन टोला होते हुए भिखारी टोला तक विभिन्न संपर्क मार्ग का निर्माण
एक करोड़ 38 लाख 22 हजार रुपये की लागत से विकास खंड सरदारनगर में एशियन फॢटलाइजर मार्ग का सीसी रोड में निर्माण कार्य
एक करोड़ 74 लाख 39 हजार रुपये की लागत से सरदारनगर क्षेत्र में मिसिंग लिंक योजना के अंतर्गत फुटहवा ईनार मार्ग के रेलवे क्रासिंग से सरदारनगर स्टेशन तक सीसी रोड निर्माण
14 करोड़ 71 लाख 96 हजार रुपये की लागत से चौरी चौरा गवनार मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
13 करोड़ 70 लाख 22 हजार रुपये की लागत से कैंपियरगंज ब्लाक के अंतर्गत पीपीगंज, अकटहवा, कल्याणपुर, नवापार मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य।