तापसी और कंगना में फिर छिड़ी जंग, कहा- तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर तीखे नोक झोंक देखने को मिल रहा है। बता दें कि बीते दो दिन पहले तापसी के घर आयकर विभाग के छापे पड़े थे। जिसे लेकर तापसी ने शनिवार ट्विटर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट्स किए हैं। इन ट्वीट्स के जरिए तापसी ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देने की कोशिश की।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि वह अब ‘सस्ती कॉपी नहीं हैं’। तापसी के इसी ट्वीट पर कंगना को मिर्ची लग गई है। असल में कंगना अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए तापसी को बी-ग्रेड और सस्ती एक्ट्रेस कहती आई हैं। ऐसे में इनकम टैक्स की रेड के बाद तापसी ने जिस अंदाज में ‘सस्ती कॉपी नहीं हूं’ लिखा था, उससे समझा जा सकता था कि यह कटाक्ष कंगना के लिए ही है।
हालांकि, तापसी के इस ट्वीट पर कंगना भी कहां चुप रहने वाली थीं। उन्होंने भी तपाक से तापसी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘तुम हमेशा सस्ती ही रहोगी क्योंकि तुम सब रेपिस्ट्स की फैमिनिस्ट हो। तुम्हारे रिंग मास्टर कश्यप के घर 2013 में भी टैक्स चोरी के इल्जाम में इनकम टैक्स की रेड पड़ चुकी हैं। सरकार की ऑफिशियल रिपोर्ट सामने आ चुकी है, यदि तुम इससे शर्मिंदा नहीं हो तो कोर्ट जाओ और क्लीन चिट ले लो.. कम ऑन सस्ती।