New Delhi: सुप्रीम कोर्ट के दो नए जजों को दिलाई गई शपथ
New Delhi: सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिल गए। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई। दोनों जजों के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 हो गई।
New Delhi: also read- Stock market: Sensex 0.18 प्रतिशत और Nifty 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ हुआ शुरू
जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के जज बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन दोनों की सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश केंद्र को भेजी थी। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के सभी जज मौजूद रहे।