बिहार में बड़ा हादसा: स्कूल की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की बच्चों की मौत, कई घायल
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जनपद में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गई जब एक स्कूल की दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के महेशखुंट थाना इलाके के चंडी टोला की है। जानकारी के मुताबिक, बन्नी पंचायत के हाईस्कूल की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है।
घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस हादसे पर खगड़िया के प्रभारी डीएम ने कहा कि दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत हुई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। साथ ही उन्होंने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है। इस हादसे के बाद काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर मौजूद हैं।