UP NEWS- सपा का एक और नेता दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
UP NEWS- हाल ही में अयोध्या रेप कांड ने देश की उत्तर प्रदेश की राजनीति की हवा बदल दी थी। आरोप प्रत्यारोप के बीच सपा नेता मोईद खान और राजू खान का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। इस बीच अब एक और नया मामला तूल पकड़ने लगा है। जिससे सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी की मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। दरअसल माजरा ये है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के राइट हैंड कहे जाने वाले नवाब सिंह यादव को पुलिस ने एक नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनपर नाबालिग से रेप करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक नवाब सिंह सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि रह चुके हैं। आपको बता दें नाबालिग को उसकी बुआ के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था।
UP NEWS- also read-UP NEWS- क्यों करना पड़ा बुजुर्ग राम अवतार का मुस्लिम और हिंदू दोनों रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार
रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
इस पूरे मामले में पीड़िता की मां की तरफ से दी गई तहरीर पर नवाब सिंह के खिलाफ ऐक्शन लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को रंगे हाथों चंदन सिंह महाविद्यालय से पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद खुद घटना स्थल पर मौजूद रहे। मामले की जानकारी मिलते ही कई ग्रामीण पुलिस थाने का घेराव करने भी पहुंचे।