Saharanpur: ज्वैलर्स सौरभ बब्बर का शव गंग नहर में मिला, पत्नी का कोई सुराग नहीं
Saharanpur: सहारनपुर के किशनपुरा निवासी सांई ज्वैलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर का शव हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मिला है। हांलाकि उसकी पत्नी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। साथ ही एक सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें मृतक ने अपने आपको कर्ज की दल दल में डूबा हुआ बताते हुए सुसाइड करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार सौरभ बब्बर अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से लापता थे। हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली के मुताबिक आज सुबह उनका शव नहर के पास मिला है। बताया गया कि पत्नी भी उनके साथ थी लेकिन वह अब भी लापता है। सुसाइड नोट पर दस अगस्त की तारीख लिखी होने के साथ ही फोन कैमरा भी दस अगस्त 2024 टाइम एक बजकर 23 मिनट दिखा रहा है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि हमारे लेनदारों को हमने अंधाधुंध ब्याज दिया है, अब हम और नहीं दे पा रहे।
Saharanpur: also read- Kapil Show Season 2: शुरू होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’, इस दिन शुरू होगी शूटिंग
हमारे दोनों बच्चे नानी के पास रहेंगे, हम उनके हवाले करके जा रहे हैं। हमें और किसी पर भरोसा नहीं।