Kaushambi- स्वास्थ्य महकमे में चोरी का दुस्साहस: संविदा कर्मी ने कलेक्ट्रेट से चुराई गोपनीय फाइल, डीएम मधुसूदन हुल्गी की सख्त कार्रवाई
Kaushambi- जिले के स्वास्थ्य महकमे में संविदा पर कार्यरत एक कर्मी ने न केवल अपने कर्तव्यों की अनदेखी की बल्कि दुस्साहसिक कदम उठाते हुए कलेक्ट्रेट से एक गोपनीय फाइल की चोरी कर डाली। यह कर्मी, महेंद्र कुमार, जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मंझनपुर में पीसीपीएनडीटी डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात था, ने इस वारदात को अंजाम दिया।
सूत्रों के मुताबिक, 10 अगस्त को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर जब कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था, उसी समय दिनदहाड़े यह संविदा कर्मी चोरी की मंशा से एक फाइल उठा ले गया। कलेक्ट्रेट के सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि महेंद्र कुमार द्विवेदी फाइल लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में गेट के पास एक अन्य व्यक्ति से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहा है।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तुरंत तलब किया और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ डॉ. राहुल सिंह ने मंझनपुर थाने में आरोपी संविदा कर्मी और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, संविदा कर्मी संदीप सिंह, जो भी डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात है, के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने शासन को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की थी। इस संबंध में सीएमओ ने शासन को एक रिपोर्ट भी भेजी थी, जिसमें नियम विरुद्ध संचालित अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर की सूची भी शामिल थी। प्रकरण के संदर्भ में थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है।