Trending

आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, बोले- मोदी सरकार इस सत्याग्रह को…

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा, केंद्र की मोदी सरकार उनके सत्याग्रह को दबाने का प्रयोस कर रही है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ”बापू के दांडी मार्च की परम्परा आज देश के अन्नदाता निभा रहे हैं। किसान विरोधी मोदी सरकार अंग्रेज़ी हुकूमत की तरह सत्याग्रह को कुचलने में लगी है। जीतेगा सत्याग्रह ही, अहंकार नहीं।”

बता दें कि किसान संगठन तीन महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारी तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। राहुल गांधी ने दो अन्य पोस्ट में भी आज मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘गांधी जी के दांडी मार्च ने पूरी दुनिया को आजादी का एक स्पष्ट संदेश दिया था।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में तेजी से जा रहा है। ऐसे में हमें सामूहिक स्वतंत्रता के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए। चलिए गांधी के उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें। जय हिंद।’’

बता दें कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह’ की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि छात्र नौकरी चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें पुलिस के डंडे, पानी की बौछार, ‘राष्ट्र विरोधी का टैग’ और बेरोजगारी दे रही है। कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर ‘स्टूडेंट्स वांट जॉब्स’ हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान चलाया।

Related Articles

Back to top button