Bhopal-मुख्यमंत्री ने नगरीय निकाय उप चुनाव में मिली विजय पर मतदाताओं का आभार माना
Bhopal-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नगरीय निकाय उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली विजय के लिए मतदाताओं का आभार माना है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मध्यप्रदेश तेज गति से विकास की ओर अग्रसर हैं। इस विकास गति को तेजी देने की जो ऊर्जा राज्य सरकार को मिल रही है, वह हमारी जनता जनार्दन और उसका विश्वास है। जनता का आशीर्वाद, प्यार और स्नेह लगातार मिल रहा है, जो दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। उसी आशीर्वाद और विश्वास का ही परिणाम है कि आज फिर नगरीय निकायों के उप चुनावों हमें भारी बहुमत से विजय प्राप्त हुई है।
Bhopal-Delhi – पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, गिरफ्तार
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में कुल 19 पार्षदों के उप चुनाव हुए थे, जिनमें से हमारी पार्टी के 13 पार्षद विजयी हुए हैं। मैं अपनी ओर से जीते हुए सभी प्रत्याशियों को बहुत बधाई एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। सरकार आपके हितों पर कभी आंच नहीं आने देगी, आपके विश्वास पर हर कदम खरा उतरने का हम प्रयास करेंगे। राज्य सरकार के लिए सत्ता साध्य नहीं, साधन है, हमारे लिए जनसेवा ही सर्वोपरि है।