Up Crime News- रायबरेली में चोरों का आतंक, सुरक्षा देने में नाकाम पुलिस!

Up Crime News –  रायबरेली के बछरावां कस्बे के गाँव रामपुर समोधा में आज कल ग्रामीण लाठी -डंडो से लैस होकर रात भर पहरेदारी करने को मजबूर है…दिन ढलते ही चोरी की वारदाते अचानक से बढ़ गई है…ग्रामीणों को शक है कि सर्दी की आहट से पहले गाँव में घूम घूम कर लेडीज सूट, गर्म कम्बल, चादर बेचने वाले दिन में रेकी और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है…कई घरो में लूटपाट की घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इन्फॉर्म किया मगर पुलिस को हाल फिलहाल इस मामले में अब तक कोई सुराग नहीं लगा है….इस पूरे मामले को पुलिस संदिग्ध मानकर पड़ताल में जुटी है..अब तक न किसी की गिरफ्तारी हो पाई है और न ही आपस में किसी रंजिश की वजह से लूटपाट की घटना का अनावरण ही हो पाया है.ग्रामीण गाँव में सस्ते दाम पर लेडीज सूट, गर्म कम्बल, चादर बेचने वालों को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे है.उनका कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले गांव से बाहर के लोग हो सकते है.जो दिन में ड्रोन कैमरे के जरिए रेकी और रात में घटना को अंजाम देते है. यही वजह है की गांव में बाहर से आने वाले हर शख्स पर ग्रामीणों की पैनी नजर है.और दहशत में रात काटने को मजबूर है…रात में गाँव वाले एकजुट होकर टॉर्च और लाठी-डंडो के सहारे खुद की हिफाजत में लगे है…

Up Crime News-New Delhi: शेयर बाजार ने बनाया ऑलटाइम हाई का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्‍स 125 अंक उछला

Related Articles

Back to top button