ममता पर भड़के दिनेश त्रिवेदी, कहा- 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में दीदी ने किया था प्रणब दा का विरोध
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान के लगातार बढ़ता जा रहा है। बंगाल के सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार एक दूसरे पर हमलावर है। ऐसे में अब टीएमसी से भाजपा में आए दिनेश त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता दिनेश त्रिवेदी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘2012 में प्रणब मुखर्जी UPA की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार थे। तब सीएम ममता ने उनका विरोध किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रणब मुखर्जी को वोट नहीं देंगे। वे खुद बंगाल की बेटी है तो प्रणब मुखर्जी भी बंगाल के पुत्र थे। उनकी करनी और कथनी में फर्क है।’
उन्होंने कहा, ‘हम लोग सुभेंदु अधिकारी के साथ 12 से ज्यादा सांसद थे और हमने कहा था कि हम प्रणब मुखर्जी को वोट देंगे। ममता बनर्जी को लगा कि इससे पार्टी में दरार आ जाएगी। फिर ममता बनर्जी ने दुख भरे शब्दों में कहा था कि मुझे प्रणब मुखर्जी को वोट देना पड़ रहा है।’
दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में जो तोलाबाजी हो रही है, हिंसा है, कटमनी का चलन है उससे लोग ऊब गए हैं। बंगाल का जो दर्जा होना चाहिए, आने वाले दिनों में वह दर्जा फिर से मिलने वाला है। जहां शांति नहीं है, वहां उन्नती नहीं हो सकती है।’