Up News-खण्ड बिकास अधिकारी के अधीनस्थ 25 –30 प्रतिशत तक कमीशन वसूली कर रहे हैं जिससे सरकारी विकास योजनाएं चौपट हो चुकी है

Up News-  महेवाघाट कौशाम्बी सरसवा विकासखंड क्षेत्र के कुलौली ग्राम सभा की दुर्दशा की कहानी पूरी व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही है गांव की गलियों में कीचड़ भरा हुआ है लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है गांव के निर्माण कार्यों में भी जमकर धांधली होती है जगह-जगह पर गांव में गंदगी का अंबार लगा है विकास के नाम पर मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के कुलौली गांव की जनता ने बसपा शासन में इंद्रजीत सरोज को विकास के लिए बार-बार मौका दिया बसपा सरकार ने उन्हें मंत्री भी बनाया उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज को भी जनता ने सांसद बनाकर दिल्ली भेज दिया वर्तमान में इस क्षेत्र से इंद्रजीत सरोज विधायक भी हैं क्षेत्र की जनता ने पूर्व में भाजपा के लाल बहादुर को भी 5 वर्षों तक विधायक बनने का मौका दिया मंच पर लंबे चौड़े भाषण देते रहे क्षेत्र से लेकर प्रदेश तक जगह जगह विकास की बात करते रहे लेकिन उसके बाद नाली पानी खड़ंजा सड़क साफ सफाई मूलभूत जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है कागजों में विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है ग्राम पंचायत की दुर्दशा को सुधार करने के लिए खंड विकास अधिकारी सरसवां से लेकर मुख्य विकास अधिकारी तक तैयार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय द्वारा लाखों का लंबा चौड़ा बजट गांव के विकास के लिए भेजा जा रहा है लेकिन पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते गांव का विकास नहीं हो पा रहा है चारों तरफ धांधली मची हुई है मनरेगा योजना से भी गांव में तमाम कार्य कराए गए हैं लेकिन मनरेगा से कराया गए कार्यों में पारदर्शिता नहीं दिखाई पड़ी है खंड विकास अधिकारी सरसवां क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता की बात करते हैं जबकि खुलेआम उनके अधीनस्थ 25 –30 प्रतिशत तक कमीशन वसूली कर रहे हैं जिससे सरकारी विकास योजनाएं चौपट हो चुकी है शिकायतों की जांच के दौरान लीपा पोती कर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बचाया जा रहा है जिससे योगी सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात करना बेमानी साबित हो रहा है

Related Articles

Back to top button