Up News- नर्मदा प्रसाद की मौत के बाद एक बार फिर ताजा हो गई आतंक अत्याचार और जुल्मियों की कहानी

Up News- कौशाम्बी महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढौली के मूल निवासी नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र चंद्र शेखर त्रिपाठी विगत 40 वर्षों से भरवारी के सिंघिया में रह कर जीवन के दिन गुजार रहे थे संपन्न परिवार में जन्मे नर्मदा प्रसाद की जमीन जायदाद को दबंगों ने उनके साथ छल कपट करके धोखा देकर बैनामा करवा लिया था और उनकी जमीन पर दबंगों ने बलपूर्वक कब्जा कर लिया जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने के बाद नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी को दबंगों ने दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर दिया था दबंग के आतंक अत्याचार और जुल्म के बाद नर्मदा प्रसाद त्रिपाठी अपनी 15 बीघे जमीन नहीं पा सके बताया जाता है कि नर्मदा प्रसाद 15 बीघा भूमि के मालिक थे जिसकी कीमत वर्तमान में कई करोड़ रुपए है लेकिन जमीन जायदाद पर दबंगो ने जबरिया कब्जा कर लिया कानून ने नर्मदा का साथ नहीं दिया जिससे पूरे जीवन वह मुसीबत का दिन गुजारते रहे

दबंग के आतंक अत्याचार के बाद उनके गांव परिवार रिश्तेदारों ने भी उनका साथ नहीं दिया और मजबूर होकर नर्मदा प्रसाद अढौली गांव छोड़कर भरवारी के सिंघिया में रहने लगे करोड़ों की जमीन जायदाद हाथ से निकल जाने के बाद नर्मदा प्रसाद मानसिक रूप से कमजोर हो गए नगर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें रोटी की व्यवस्था तो कर दी लेकिन उनकी मानसिक व्यवस्था नहीं ठीक हो सकी धीरे-धीरे 40 वर्ष का समय बीत गया सोमवार को नर्मदा प्रसाद ने सिंघिया प्राइमरी स्कूल के पास अंतिम सांस ली है नगर के लोगों ने विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार कर दिया है नर्मदा प्रसाद की मौत के बाद आतंक अत्याचार और जुल्मियों की कहानी एक बार फिर ताजा हो गई है

Related Articles

Back to top button