Bihar- नवादा के बाजारों में धनतेरस की खरीदारी को उमड़ी भीड़,किसानों को मिले अनुदानित ट्रैक्टर

Bihar- धनतेरस को लेकर नवादा जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न बाजारों में खरीदारी को ले मंगलवार को काफी भीड़ देखी जा रही है ।नवादा के सागरमल ज्वेलर्स मेंआभूषण खरीदारी को ले नागरिकों ने कतार लगा रखा है ।घंटो लोग अपनी बारी का भी इंतजार कर रहे हैं।

प्रोपराइटर चेतन सुसरिया ने बताया कि काफी बेहतर इंतजाम है। ताकि खरीदारों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े ।स्टील बर्तन सहित विभिन्न दुकानों में भी खरीदारी के लिए काफी भीड़ जुटी हुई है ।

नवादा के टी के ऑटोमोबाइल में 31 ट्रैक्टरों की खरीदारी संपन्न कराई गई। जिसके साथ32 इंच की एलसीडी उपहार के रूप में दी जा रही है।इसकी जानकारी प्रोपराइटर संजय कुमार ने दी। अकबरपुर बाजार में काफी भीड़ देखा जा रहा है। धनतेरस और दिवाली की खरीदारी के लिए शहर का बाजार सज चुका है। इस बार दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस है। लोग इसके लिए अभी से खरीदारी में जुट गए हैं।

सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, कपड़े आदि से लेकर ऑटो मोबाइल तक की खरीदारी हो रही है।चूकि धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है इस कारण से सबसे ज्यादा उत्साह सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है।

धनतेरस को लेकर सोने के आभूषणों से लेकर चांदी के गहने और बर्तन, डायमंड के आभूषण और धनतेरस को लेकर सोने के आभूषणों से लेकर चांदी के गहने और बर्तन, डायमंड के आभूषण और लाइटवेट ज्वेलरी की मांग है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आभूषण कारोबारी एक से बढ़कर एक ऑफर चला रहे हैं। कहीं मेकिंग चार्ज में भारी भरकम छूट मिल रही है, तो कोई सोने की कीमत पर छूट दे रहा है। वहीं धनतेरस को लेकर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, मंगलसूत्र, सोने-चांदी के सिक्के के प्रति भी लोगों का रुझान दिख रहा है।

गहना सागरमल ज्वेलर्स के प्रोपराइटर चेतन सरोसरिया ने बताया कि इस बार बाजार में काफी ज्यादा उत्साह दिख रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण से दो साल तक बाजार और कारोबार मंदा रहा। लेकिन इस बार धनतेरस की खरीदारी करने वाले लोगों को देख कर लग रहा है कि वह अपने परंपरा के प्रति समर्पित हैं।

Related Articles

Back to top button