kankor- कोसा वस्त्र बुनाई प्रशिक्षण के आवेदन 11 नवंबर तक आमंत्रित

kankor-  जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण कोसा केंद्र जगदलपुर में नि:शुल्क आवासीय सुविधा के साथ कोसा वस्त्र बुनाई प्रशिक्षण के लिए 11 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी है कि कोसा वस्त्र बुनाई प्रशिक्षण अवधि 4 माह की होगी।

प्रशिक्षण अवधि पर मासिक शिष्यवृत्ति तीन हजार देय होगा तथा नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था स्वयं को करना होगा तथा आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम साक्षर के साथ अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए। उक्त प्रशिक्षण के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर कलेक्टोरेट कंपोजिट भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक 6 में कार्यालयीन समय तक आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button