बगांल चुनाव: सीएम ममता ने नाम लिए बगैर ‘अधिकारी परिवार’ बोला हमला, लगाया धोखा देने का आरोप
कोलकाता। बंगाल चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच आज रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कांथी उत्तर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान ममता नाम लिए बगैर शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला। ममता ने कहा, उनका बहुत सम्मान करती थी, प्यार करती थी। यहां तक कि मैंने मां तारा की एक पेंटिंग भी उनके घर जाकर उन्हें भेंट की थी।
मैं बहुत बड़ी मूर्ख थी- ममता ने अधिकारी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग गद्दार निकले, मीर जाफर निकले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कह रहे हैं कि 2014 से भाजपा के साथ संपर्क में थे। जब वे साल 2014 से भाजपा के संपर्क में थे तब समझिए कि किस तरह से वे सेंध लगा रहे थे। मैं बहुत बड़ी मूर्ख रही जो जान ना सकी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने जब अधिक धन एकत्रित कर लिया तो अब उसकी रक्षा के लिए भाजपा में चले गए।
वोट खरीदने का लगाया आरोप- ममता बनर्जी ने कहा कि वे अब उस पैसे का इस्तेमाल वोट खरीदने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि इनको मिदनापुर से बाहर करना ही होगा तभी जाकर असली आजादी मिलेगी।
भाजपा को ना करें वोट– मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि यहां उपस्थित मेरे अल्पसंख्यक मित्रों, यदि आप शांति चाहते हैं तो भाजपा को वोट ना करें। गौरतलब है कि ममता बनर्जी के करीबियों में गिने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए थे। नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी भी चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।



