Dehradun- एएनटीएफ ने छह लाख के 37 किग्रा गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को दबोचा, छत्तीसगढ़ से लाया था गांजा

Dehradun- उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने जनपद उधमसिंहनगर के पंतनगर थाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिराेह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट व रुद्रपुर पुलिस ने उसके पास से करीब 37 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है।

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट को उत्तराखंड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुए ड्रग्स के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ एसटीएफ कुमाऊं आरबी चमोला के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पंतनगर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिडकुल चौक के पास महादेव मंदिर के आगे पंतनगर के पास एक गांजा तस्कर सुशील शर्मा उर्फ डिंपल (24) पुत्र छोटेलाल निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर-2 ट्रांसिट कैंप रुद्रपुर को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से कुल 37 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है और कार को भी जब्त कर लिया है।

Dehradun- also read- Akshara Singh receives death threat: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने मांगी फिरौती

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि यह गांजा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया है, जिसको वह सुनील मेहरा की कार से लाया था और सुनील मेहरा को देने ले जा रहा था। सुनील मेहरा ही यह गांजा छत्तीसगढ़ से मंगवाता है, जिसको लाने के लिए वह उसे 40 हजार रुपये देता है। छत्तीसगढ़ में गांजा सस्ते दामों में मिल जाता है, जो यहां काफी महंगा बिकता है। अभियुक्त ने बताया कि वह अक्सर छत्तीसगढ़ से गांजा लाता रहता है। एसटीएफ टीम की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

इस वर्ष अब तक 44 नशा तस्कर भेजे जा चुके हैं जेल

उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने इस वर्ष अब तक 06.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त, 37 किलो 100 ग्राम गांजा, एमडी सात ग्राम मादक द्रव्यों की बरामदगी की है। साथ ही 44 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button