आमिर की बेटी इरा खान को है 25 इंटर्न्स आवश्यकता, निकाली वैकेंसी, जानिए कितनी देंगी सैलरी
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान को इंटर्न्स की जरूरत है। जिसके लिए उन्होंने वैक्सीन निकाली है। दरसअल इरा खान लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूक करने के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं। इस काम के लिए उन्हें करीब 25 लोगों की जरूरत हैं। इरा ने इसके लिये सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट जॉब वैकेंसी निकाली है।
अपनी इंस्टा पोस्ट में इरा ने जानकारी दी है कि उन्हें मेंटल हेल्थ में सहायता के लिए की जरूरत है। जिसके लिए मेंटल हेल्थ में रुचि रखने वाले 25 इंटर्न्स की जरूरत है। साथ ही उन्होनें बताया कि यह इंटर्नशिप एक महीने की होगी और हर कैंडिडेट को 5 हजार रूपये दिए जाएंगे।
इरा को देश के विभिन्न राज्यों से इंटर्न की जरूरत है ताकि वे अलग-अलग भाषा बोलने वाले सभी लोगों की सहायता कर सकें। इरा के मुताबिक इंटर्न का काम लोगों को कॉल करना और ईमेल के जरिए उनसे संपर्क साधना होगा। शिफ्ट 8 घंटे की होगी और 22 मार्च से शुरू होगी। इरा ने उन लोगों से आवेदन मांगे हैं जो कि यह काम मुफ्त में वोलंटियरिंग करने के लिए तैयार हों।
बता दें कि इरा खान मेंटल हेल्थ पर खुलकर बोलना पसंद करती हैं। वह खुद भी डिप्रेशन से गुजर चुकी हैं। पिछले साल मेंटल हेल्थ डे के मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी थी। डिप्रेशन पर खुलकर बोलने के लिए इरा की काफी तारीफ हुई थी।