Madhya Pradesh: खजुराहो में जुआं खेलते पकड़ाए 18 जुआरी, 20 लाख नगदी समेत एक करोड़ रुपये का सामान बरामद

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो के सारांश होटल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में जुआं खेल रहे 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उत्तर प्रदेश और छतरपुर जिले के जुआरी लग्जरी गाड़ियों से होटल पहुंचकर हार जीत का दांव लगा रहे थे, तभी पुलिस ने छापामार करवाई कर दी और 20 लाख की नगदी सहित एक करोड़ रुपये कीमत का सामान जब्त कर लिया।

नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजुराहो के सारांश होटल में बड़े पैमाने पर जुआं खेला जा रहा है। पुलिस की टीम वेश बदलकर होटल पहुंची और घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान चार लक्जरी कारें-दो टोयोटा इनोवा, हुंडई, वेन्यू एवं 13 मोबाइल फोन एपल, सैमसंग वनप्लस, 20 लाख रुपये नगद सहित एक करोड़ रुपये का सामान जब्त कर जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए जुआरियों में फारुख खान उर्फ वीरू पठान पुत्र जमालुद्दीन निवासी विद्याधर कॉलोनी खजुराहो जिला छतरपुर, अरविंद गुप्ता पुत्र धर्मराज निवासी पदरी सुमेरपुर जिला हमीरपुर, सत्येंद्र सिंह पुत्र सुखदेव निवासी पचखुरा जिला हमीरपुर, मुकेश रजक पुत्र किशनलाल निवासी गढ़ी मलहरा जिला छतरपुर, सत्यम शर्मा पुत्र रामबाबू निवासी सिकंदरा जिला कानपुर, पूरन कुमार पांडे पुत्र माता प्रसाद निवासी औरैया, शैलेंद्र पुरोहित पुत्र हरनारायण निवासी महोबा, हरिशंकर चौरसिया पुत्र बृज गोपाल निवासी सत्तिपुरा मोहल्ला महोबा. मोहम्मद हलीम पुत्र अब्दुल कयूम निवासी बारीगढ़ जिला छतरपुर, दुर्ग विजय यादव पुत्र प्रदुम्न यादव निवासी यशोदा नगर महोबा, जगदीश वर्मा पुत्र कैलाश चंद्र निवासी श्रीनगर जिला महोबा, पिंकू पुत्र जफर हुसैन निवासी चितेपुरा चरखारी जिला महोबा, मोहम्मद नसीम पुत्र नूर मोहम्मद मंजूर नगर खजुराहो, छत्रपाल यादव पुत्र स्वामीदीन यादव निवासी गांधीनगर महोबा, पवन कुमार पुत्र राम मनोहर निवासी भरुआ सुमेरपुर जिला हमीरपुर, बालकरण पुत्र ब्रह्मा प्रसाद वर्मा निवासी मवईजार जिला हमीरपुर, हर्षवर्धन गुप्ता पुत्र महेश निवासी श्रीनगर जिला महोबा, बसंत कुमार लोधी पुत्र मैयादीन निवासी चरखारी जिला महोबा शामिल हैं।

Madhya Pradesh: also read- The Rana Daggubati: प्राइम वीडियो ने अपने पहले टॉक शो ‘द राणा दग्गुबाती’ शो का ट्रेलर लॉन्च किया

उन्होंने बताया कि जुआरियों को अभिरक्षा में लेकर थाना खजुराहो में जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त करवाई में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरपालपुर निरीक्षक पुष्पक शर्मा, थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित आदि पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button