Bihar: कस्टम आयुक्त ने सुगौली कस्टम कार्यालय का किया निरीक्षण

Bihar:  बिहार-झारखंड के कस्टम आयुक्त डॉ यशवर्धन पाठक ने गुरुवार को सुगौली कस्टम अधीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉक्टर पाठक ने अधिकारियों से विभाग से जुड़ी उपलब्धियों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को निदेशित किया कि पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सटी हुई है। जहां से तस्कर प्रतिबंधत सामान अपने देश में चोरी-छिपे लाते हैं।उन पर कड़ी नजर रखनी है और अधिक से अधिक छापेमारी अभियान चलाते रहना है।

Bihar: also read- Sreelila shines in Pushpa 2: ‘पुष्पा-2’ में छाई श्रीलीला, अब डांस से मचाएंगी धमाल

उन्होंने कहा कि रक्सौल सहित विभाग के कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि नेपाल से भारी मात्रा में लाये जा रहे बियर को रक्सौल कस्टम के द्वारा जप्त किया गया है। कस्टम विभाग लगातार अपने मिशन को लेकर अभियान चला रहा है जिसमे विभाग के सभी अधिकारी लगे हुए हैं।निरीक्षण के दौरान कस्टम विभाग के मोतिहारी के एसी बिनोद कुमार,रक्सौल एसी रामानन्द सिंह,सुगौली कस्टम अधीक्षक अब्दुल मन्नान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button