Shimla- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिमला जिले के दो दिवसीय दौरे पर
Shimla- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 24 और 25 नवंबर को शिमला जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने साझा की।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार शिक्षा मंत्री 24 नवंबर को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत रावला क्यार के कीथ गांव पहुंचेंगे। यहां वह विधायक प्राथमिकता के तहत कीथ बस स्टैंड से काली माता मंदिर गाहन रोड तक संपर्क सड़क का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। दोपहर 1 बजे वह दरकोटी में कुड्डी-खडयाना-हलाई-दरजीतू-भामटा से राज दरबार दरकोटी तक संपर्क सड़क का भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान भी मंत्री क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और लोगों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
अगले दिन 25 नवंबर को सुबह 11 बजे, शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत गरावग के गराई क्षेत्र में निहारी गरावग संपर्क सड़क पर बने वैली ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत, वह कुड्डी मोहली सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों से मुलाकात करेंगे।
दोपहर 2:30 बजे मंत्री अटल बिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज प्रगतिनगर में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के बाद मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे।