IPL Auction 2025:- 13 साल के बच्चे पर ऑक्शन में लगी करोड़ों की बोली, IPL की राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलेगा बिहार यह का लाल
IPL Auction 2025:- इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी महज 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर 1 करोड़ 30 लाख की बोली लगी। UAE में हुए IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस बल्लेबाज को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होड़ मची थी। आखिरी बोली राजस्थान ने लगाई और इस नन्हें प्लेयर को अपना साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की। अगर वैभव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह IPL में खेलने वाला सबये युवा प्लेयर बन जाएगा। बिहार के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में धमाल मचा दिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ओपनर सूर्यवंशी ने सिर्फ 58 गेंद में शतक ठोककर रिकॉर्ड बनाया था। सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं
वैभव ने चौंकाया,
इस बार नीलामी में 13 साल का वैभव सूर्यवंशी भी उतरा था जिसका आधार मूल्य 30 लाख रुपये था। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा और वह IPL नीलामी में बिकने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया है। इस नीलामी में पहली बार 25+ करोड़ का आंकड़ा पार हुआ। पिछले साल मिनी नीलामी में कमिंस और स्टार्क, दो खिलाड़ियों ने पहली बार 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, वहीं इस साल पंत और श्रेयस ने 25 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
इन्हें नहीं मिला कोई खरीदार
दूसरे दिन भी कई खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला ,जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जेम्स एंडरसन, पृथ्वी शॉ और केन विलियम्सन शामिल हैं। शुरुआत में देवदत्त पडिक्कल और अजिंक्य रहाणे जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन बाद में RCB ने पडिक्कल और KKR ने रहाणे को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में आखिर में खरीदा