बंगाल चुनाव: दिलीप घोष ने की ममता पर अमर्यादित टिप्पणी, टीएमसी ने किया पटलवार, कही ये बड़ी बात
कोलकाता। बंगाल चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान लगातार तेजी होती जा रही है और नेताओं बदजुबान होते जा रहे है। अब बंगाल भाजपा इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज करते हुए बेहद शर्मनाक बयान दिया है। दिलीप घोष ने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट पर तंज कसते हुए कहा है कि ममता को साड़ी की जगह बरमूडा पहनना चाहिए, ताकि उनका पैर ठीक से दिखे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ममता का प्लास्टर कट चुका है, क्रेप बैंडेज बांधा जा चुका है और वो पांव उठा-उठाकर सबको दिखा रही हैं। साड़ी पहनी हुई हैं। एक पांव खुला और एक ढका हुआ। ऐसी साड़ी पहने हुए किसी को नहीं देखा? जब पांव खुला ही रखना है तो साड़ी क्यों बरमूडा पहन सकती हैं। दिलीप घोष ने कहा ममता दीदी साड़ी क्यों पहनी है, उन्हें अपने पैर बेहतर दिखाने के लिए “बरमूडा” शॉर्ट्स पहनने चाहिए।
वहीं भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के इस शर्मनाक बयान पर टीएमसी तिलमिला गई है। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने तुरंत दिलीप घोष का पलटवार करते हुए ट्वीट किया, जिसमें लिखा- “बीजेपी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष ने सार्वजनिक सभा में पूछा कि ममता दी ने साड़ी क्यों पहनी है, उन्हें अपने पैर बेहतर दिखाने के लिए “बरमूडा” शॉर्ट्स पहनने चाहिए और इन बंदरों को लगता है कि वे बंगाल जीतने जा रहे हैं?