Trending

कोरोना केस में फिर हुई बढ़ोत्तरी, दिल्ली में पॉजिटिव मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के पार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना महामारी का प्रभाव एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,515 नए मामले आए। बता दें बीते वर्ष 16 दिसंबर के बाद दिल्ली में पहली बार 1,500 से ज्यादा नए केस मिले हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के प्रभाव बढ़ने की वजह से संक्रमण दर में लगातार वृद्धि हो रही है।

दिल्ली में पहले की अपेक्षा संक्रमण दर भी बढ़कर 1.69 फीसदी हो गया है। जबकि 16 दिसंबर को संक्रमण दर 2.16 फीसदी थी। वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में 5 मरीजों की संक्रमण से मौत भी हो गई है। इस तरह से यहां पर कोरोना से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 10,978 पहुंच गया है जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 5 हजार से ज्यादा हो गई है।

बता दें कि दिल्ली में होम आइसोलेशन का आंकड़ा 2,871 तक पहुंच गया है। जबकि 29 दिसंबर 2020 को 2,976 मरीज होम आइसोलेशन में थे। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 0.84 फीसदी हो गई है तो रिकवरी दर 97.47 फीसदी हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे 1,515 नए केस सामने आए हैं जिससे कुल आंकड़ा 6,52,742 हो गया है। इस दौरान 903 मरीज ठीक भी हुए। अब यहां पर ठीक होने वालों की संख्या 6,36,267 तक पहुंच गई है।

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में 89,836 टेस्ट हुए हैं जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,41,46,299 (RT-PCR टेस्ट 58,303 और एंटीजन 31,533) हो गया है। कोरोना के मामले बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है और यह संख्या हजार के आंकड़े को पार कर गई है। दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या 1,076 हो गई है।

Related Articles

Back to top button