Bhoot Bangla Film: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘भूत बंगला’ में तब्बू की एंट्री, शूटिंग शुरू

Bhoot Bangla Film: बॉलीवुड फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मशहूर एक्ट्रेस तबू अक्षय कुमार की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ का हिस्सा बन गई हैं। इस बात की घोषणा खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर जयपुर में परेश रावल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए की है। साथ ही इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तब्बू ने हिंट देते हुए कैप्शन में लिखा है, “हम यहां बंद हैं।”

‘भूत बंगला’ में हंसी और डर का मजेदार मिक्स देखने को मिलेगा, जैसे अक्षय कुमार ने अपनी पिछली फिल्मों ‘भूल भुलैया’ और ‘लक्ष्मी’ में किया था। तबू, जो अपने दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं, जैसे ‘अंधाधुन’ और ‘हैदर’, उम्मीद है कि वो इस फिल्म में कुछ नया और खास जोड़ेंगी।

तब्बू का इस प्रोजेक्ट में आना फिल्म के लिए उम्मीदों को और बढ़ा रहा है। फैंस ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि अक्षय कुमार के साथ उनका स्क्रीन पर तालमेल कैसा होगा। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि ‘भूत बंगला’ इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है, जो शानदार परफॉर्मेंस और एक दिलचस्प स्क्रिप्ट का बेहतरीन मेल है।

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं, और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है।

Bhoot Bangla Film: also read- New Delhi: केजरीवाल सिर्फ वादा करते हैं, सवाल पूछने पर ध्यान भटकने की कोशिश करते हैं- हरदीप पुरी 

इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button