Up News-शिक्षक एम एल सी की तरह व्यापारिक एम एल सी चुने जाने हेतु मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल

Up News-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल भारत का एक मात्र ऐसा संगठन है जो सदैव व्यापारी हितों हेतु सदैव आवाज उठाता है।
विगत वर्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कई वर्षों के अथक प्रयास से 29 जून भामाशाह शाह जयंती की घोषणां करवाने में सफलता हिसिल की, इसी क्रम में आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला प्रभारी मंत्री माननीय ओम प्रकाश राजभर व सुल्तानपुर विधायक माननीय विनोद सिंह के माध्यम से 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से शिक्षक MLC की तरह व्यापारी MLC का चुनाव कराने, व्यापारीयों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने,व्यापारियों को भामाशाह जयंती पर प्रशाशन द्वारा सम्मानित किये जाने का प्रावधान आदि व्यापारियों के हितों हेतु 16 सूत्रीय ज्ञापन दिया।

प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर से प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय व जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की एक सूक्षम मुलाकात पी डब्लू डी गेस्ट हाऊस पर हुई, जिसमें मुख्य रूप से व्यापारियों की समस्याओं एंव हितों हेतु सार्थक चर्चा व परिचर्चा हुई।
इस मौके पर जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया, जिला वरिष्ठ महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह,जिला सरंक्षक गिरधर गोपाल अग्रवाल, संजय कसौंधन,जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष गोपाल सोनी,नगर महामंत्री दीपक जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष आशुतोष झा, नगर युवा महामंत्री विनोद जायसवाल, नगर युवा उपाध्याय विक्रांत दूबे,आदि कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button