Madhya Pradesh: तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी सवार भाई बहन को कुचला, बहन की माैत 

Madhya Pradesh: राजधानी भोपाल के एयरपाेर्ट राेड पर रविवार रात एक तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार भाई-बहन को कुचला दिया। हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई घायल है। जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आराेपित बस चालक स्वयं थाने पहुंच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Madhya Pradesh: also read- Dehradun: उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बना

जानकारी के अनुसार मुस्कान खान पुत्री नजीर खान (15) निवासी एहसान नगर करोंद प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता नजीर ने बताया कि बेटी रविवार रात को चाउमिन खाने के लिए मेन रोड की तरफ गई थी। उसके साथ छोटा भाई अयान था। चाउमिन खाकर लौटते समय सागर गैरे के सामने से यू टर्न लेकर घर के लिए जा रही थी। जेल रोड होते हुए करोंद तरफ से एयरपोर्ट रोड जा रही थी। तभी रात करीब 8.30 बजे तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। बस उज्जैन जा रही थी। हादसे में मुस्कान खान पर बस का अगला पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, उसका भाई घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इधर घटना के बाद बस चालक बस को छोड़ खुद थाने पहुंचा। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। देर रात तक मुस्कान की मां को बेटी की मौत की सूचना नहीं दी गई थी। साेमवार काे शव का पाेस्टमार्टम कर परिजनाें काे साैंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button