Mahakumbh Accident- महाकुंभ में भगदड़, 14 से अधिक लोगों की मौत…कई श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना
Mahakumbh Accident-
कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्यकारी अधिकारी अकांक्षा राणा ने कहा कि संगम रूट पर कुछ बैरियर्स के टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कुछ लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है. -जानकारी के मुताबिक, हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ है. लगातार एंबुलेंस से घायल अस्पताल लाए जा रहे हैं. सभी घायलों को मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है…
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी 17 लोगों की मौत की भी खबर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की।
प्रधानमंत्री ने हादसे के हालात के बारे में सीएम योगी से जानकारी ली और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया।