Haryana- युवक को बाइक पर लिफ्ट दे लूटी आठ हजार की नगदी

Haryana- गर्म कपड़े बेचने वाले कश्मीरी व्यक्ति को बाइक सवार दो युवकों ने लिफ्ट देकर आठ हजार रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।

Haryana- Mp News-सुनार नदी के पुल पर ट्रक रेलिंग तोड़कर लटका, वाहन को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा

गांव बहातरा जिला कुपवाडा कश्मीर निवासी अब्दुल लोन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गर्म कपड़े बेचने का काम करता है। वह अपने साथियों के साथ सफीदों धर्मशाला में रह रहा है। उसने तीन गर्म रजाई जींद में आठ हजार रुपये में बेची थी। जिसके बाद वह गांव लोहचब बस अड्डे पर वापस सफीदों के जाने के लिए वह वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक उसके पास आए और पूछा कि कहां जाना है।

जिसके बाद युवकों ने उसे सफीदों तक लिफ्ट दे दी। जब वे सफीदों के पास पहुंचे तो उन्होंने पेट्रोल पंप से सौ रुपये का पेट्रोल डलवाया। जिसके बाद युवक उसे नहर पटरी पर ले गए और उससे आठ हजार रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गए। राहगीरों के सहयोग से अब्दूल लोन ने घटना की सूचना पुलिस तथा अपने साथियों को दी। शहर थाना सफीदों पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button