Kolkata: BSF के वर्दी में मवेशियों की तस्करी की कोशिश, तीन पकड़े गए

Kolkata: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बीएसएफ की वर्दी में मवेशी तस्करी की रणनीति का भंडाफोड़ किया है। बीएसएफ जवानों ने धारदार हथियार, प्लास्टिक खिलौना बंदूक और मवेशियों के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। तस्कर मालदा जिले के बामनगोला थाना अंतर्गत शिमला और मलंचा गांव के रहने वाले हैं। बुधवार देर रात पकड़े गए तस्करों को हबीबपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।

बीएसएफ ने प्रेस रिलीज के माध्यम इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि बीएसएफ की 88वीं बटालियन भारत-बांग्लादेश सीमा पर हबीबपुर थाने के पन्नापुर बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) से सटे इलाके में गश्त कर रही थी। तभी तीन बदमाश बीएसएफ की वर्दी में मवेशियों को लेकर सीमा पार करने की कोशिश करते पाया गया। जिसके बाद जवानों ने अभियान चलाकर सभी को पकड़ लिया।

Kolkata: also read- New Delhi- वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया नया आयकर विधेयक-2025

माना जा रहा है कि तस्करों ने बीएसएफ जवानों को भ्रमित करने के लिए बीएसएफ की वर्दी पहन रखी थी। पकड़े गए तस्करों के पास से दो भैंस, धारदार हथियार और प्लास्टिक की खिलौना बंदूकें बरामद की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए बीएसएफ ने हबीबपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button