Gaziabad- ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर साढ़े आठ लाख लूटने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ में दबोचे गए

Gaziabad-  मुरादनगर कस्बा के बाहर गुरुवार की रात में व्यापारी व उसके मुनीम पर गोलियां चलाकर साढ़े आठ लाख रुपये लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली से चार बदमाश घायल हो गए। बदमाशों का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

गुरुवार की रात में किराना व्यापारी सतीश चंद गर्ग और उनके मुनीम बब्लू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाश 8.50 लाख रुपये से भरा बैग लूट ले गए। जांघ में गोली लगने से बब्लू घायल हो गया था। घटना उस समय हुई जब व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद करके घर जा रहे थे।

सतीश चंद गर्ग की दुकान मुख्य बाजार में है। थोड़ी दूरी पर ही घर है। दुकान बंद करके वह मुनीम के साथ घर जा रहे थे। सतीश चंद के मुताबिक वह जैसे ही मुरादनगर कस्बे के मोड़ पर पहुंचे, पास के खोखे से चार बदमाश नजदीक आ गए। खोखे पर खड़े बदमाश सिगरेट पी रहे थे। बदमाशों ने उनके सामने आते ही तमंचे निकाल लिए और मुनीम से बैग देने के लिए कहा। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में साढ़े आठ लाख रुपये थे।

Gaziabad- Freestyle Chess Grand Slam: फ्रांस के अलीरेज़ा फ़िरोज़ा के खिलाफ गुकेश ने ड्रा खेला, कार्लसन और नाकामुरा की शानदार जीत

पुलिस ने लुट की घटना का महज 12घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। डीसीपी ग्रामीण एस एन तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुरादनगर कस्बा की तरफ से आ रही दो मोटर साइकिल पर सवार छह युवकों को रोका। युवक गंगनहर पटरी की और भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया। जैसे ही पुलिस मोटरसाइकिल के पास पहुंची तो एक बदमाश ने पुलिस पर सीधा फायर कर दिया।

पुलिस ने भी जवाबी करवाई की। चार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों में शारुख, अभिषेक जाटव, नदीम अल्वी, शिवांश हैं, जबकि पांचवें बदमाश ने अपना नाम हरीश उर्फ विशाल कश्यप बताया। बदमाशों को हिरासत में लिया गया और एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 690 रूपये नकद व 03 रोकड बही खाते के अलावा दो बाइक, तीन तमंचे बरामद किए हैं।

Related Articles

Back to top button