UP NEWS- मोटरसाइकिल फिसलने से लोहे के तारों में फंसी गर्दन

UP NEWS- थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को असंतुलित मोटरसाइकिल खेत में लगे कटीले तारों से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की गर्दन कटने से मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

थाना जसराना क्षेत्र के गांव नसूपुर सजैती निवासी प्रवेश कुमार (48) पुत्र मातादीन विवाह शादी में हलवाई का काम ठेके पर करता था। वह शनिवार को थाना सिरसागंज के गांव जरेला निवासी अपने साथी ओमप्रकाश (40) पुत्र रुकम पाल के साथ मोटरसाइकिल द्वारा थाना नारखी के गांव कोटला से अपने गांव नसूपुर सजैती लौट रहा था। मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक जैसे ही थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव कुडी के समीप पहुंचे तभी अचानक उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर एक खेत में लगे कटीले तारों से टकरा गई। जिसके फल स्वरुप दोनों की गर्दन कट गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी होते ही दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये।

READ ALSO-Ranchi News- सरकार निष्पक्ष तरीके से लागू करे ट्रिपल टेस्ट

जिनमें शव को देख कोहराम मच गया। इधर जानकारी होते ही थाना पुलिस और सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां दोनों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के अनुसार दोनों मृतक हलवाई का काम करते थे। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद का कहना है कि मोटरसाइकिल फिसलने से दोनों युवकों की गर्दन में तार फंसने से मौत हुई है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button