Bihar: मोतिहारी एसपी ने रिश्वतखोर दारोगा को किया निलंबित

Bihar: एसपी स्वर्ण प्रभात ने पताही थाना में पदस्थापित एक रिश्वतखोर दारोगा को निलंबित कर दिया है। उक्त दारोगा अखिलेश कुमार सिंह का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में दारोगा एक महिला से केस में मदद करने के लिए दस हजार रुपए की मांग रहे हैं, जबकि महिला दारोगा के सामने गिड़गिड़ाते हुए महज पांच हजार रुपये होने की बात कह रही है। वीडियाे दारोगा महिला से यह कहते सुने जा रहे है,कि जो तय है,वही देना होगा।इसके बाद दारोगा अखिलेश कुमार सिंह महिला से पांच हजार रुपए ले लेते हैं। बाकी का तय रुपया लेकर आने की बात कहते हैं। इतना ही नहीं दारोगा वायरल वीडियो में यह भी कहते हैं कि तय पैसा में सब मेरा ही थोड़े है, इसमें इंस्पेक्टर साहब की राशि भी तय है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने पकड़ीदयाल डीएसपी को जांच का आदेश दिया।जांच में पूरा वाकया सच पाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से रिश्वतखोर दारोगा को निलंबित कर दिया है।

Bihar: also read- Lucknow: डा. भीमराव का अपमान करने वाले नेता को बाहर का रास्ता दिखाए कांग्रेस- आकाश आनंद

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी पकड़ीदयाल के द्वारा कराई गई है, जिसमें दारोगा अखिलेश सिंह के द्वारा पैसे लेने की पुष्टि हुई है। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पताही थानाध्यक्ष को दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।उन्होने कहा कि भष्ट्र व कत्तर्व्यहीन पुलिस कर्मियो पर कारवाई सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Back to top button