Lucknow- विधानसभा में गम्भीर बीमारियों से पीड़ितों को विधायक नीरज बोरा ने दिलायी वित्तीय सहायता
Lucknow- लखनऊ उत्तर से विधायक नीरज बोरा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जानकीपुरम निवासी आकाश एंथनी गम्भीर बीमारी के उपचार के लिए मेरे पास सहायता मांगने आये थे। उनके उपचार के लिए विवेकाधीन कोष से वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए आकाश एंथनी को उपचार के लिए एक लाख पचास हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की।
विधायक ने बताया कि आकाश के जैसे ही गंभीर बीमारी से पीड़ित ठाकुरगंज क्षेत्र में दौलतगंज निवासी रणरेंद्र प्रताप सिंह और फैजुल्लागंज निवासी अभिषेक कुमार दीक्षित उनके पास आये थे। दोनों के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिया गया और इसमें मुख्यमंत्री ने विवेकाधीन कोष से रणरेंद्र प्रताप को एक लाख सोलह हजार चार सौ रुपए की वित्तीय सहायता और अभिषेक कुमार दीक्षित के लिए तीन लाख पच्चीस हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है।