Panipat: सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन घायल, दूल्हे के भाई की मौत

Panipat: पानीपत -रोहतक रोड पर हुए एक हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। यमुनानगर में दुल्हन के घर मिलाई कर लौट रहे परिवार की कार बीती रात पानीपत-रोहतक रोड पर अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में दूल्हे के भाई की मौत हो गई, जबकि दूल्हा-दुल्हन घायल हो गए।

जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई उस गाड़ी को दूल्हे का भाई चला रहा था, जिसकी इस दुर्घटना में मौत हुई है। यह दुर्घटना उस समय घटी जब चालक रवि को नींद की झपकी लगी कुछ ही पलो में यह दुर्घटना घटित हुई।

जानकारी के अनुसार गोहाना के आदर्श नगर में रहने वाले सुरेंद्र मान के बेटे अंकित मान की तीन मार्च को यमुनानगर में शादी हुई थी। बुधवार को अंकित अपनी पत्नी और छोटे भाई रवि मान के साथ दुल्हन के मायके यमुनानगर में मिलाई के लिए गया था। शाम को यह परिवार वहां से अपने घर के लिए सफारी गाड़ी में सवार होकर लौट रहा था। कार को दूल्हे अंकित का भाई रवि चला रहा था। रात करीब 11 बजे उनकी कार पानीपत-रोहतक रोड पर चिड़ाना गांव के पास पहुंची। परिजनों के अनुसार यहां रवि को हल्की सी झपकी लग गई थी, जिससे कार बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गई।

Panipat: also read- Katrina Kaif dance video: दोस्त की शादी में कैटरीना कैफ ने ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर किया धमाकेदार डांस

चश्मदीदों का कहना है कि सामने जैसे ही कार को पलटता देखा, तो फौरन कार के पास पहुंचे। उसमें सभी सवारों की हालत खराब थी। मौके पर मौजूद लोगों में एक व्यक्ति ने अंकित व रवि को पहचान लिया जो इनका पड़ोसी था। तुरंत ही पड़ोसी की मदद से राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया व उस व्यक्ति ने फौरन घायलों के परिजनों को सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी मौके पर बुलाया। इसके अलावा तीनों घायलों को अस्पताल भी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रवि मान को मृत घोषित कर दिया। कुछ समय बाद घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

Related Articles

Back to top button