Haridwar -दक्ष द्वीप पर बने बस स्टैण्ड : संजय गुप्ता

Haridwar -वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने हरिद्वार बस स्टैण्ड को चंडी द्वीप पर स्थानांतरित करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि बस स्टैंड को स्थानांतरित ही करना है तो उसे कनखल स्थित दक्षद्वीप पर किया जाना चाहिए, जिससे क्षेत्र का विकास होगा और आमजन को सुविधा भी होगी।

उन्होंने जारी बयान में कहा कि कनखल नगरी पौराणिक नगरी है। यह ब्रह्मा के पुत्र राजा दक्ष की राजधानी, मां सती का जन्म स्थान तथा भगवान शिव की ससुराल है। विकास की दृष्टि से कनखल नगरी आज तक उपेक्षित रही है। यदि बस स्टैंड चंडी द्वीप के स्थान पर कनखल स्थित दक्षद्वीप में बनाया जाता है तो इससे इस पौराणिक नगरी का विकास होगा, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीर्थों को दिव्य, भव्य और विकसित करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं।

संजय गुप्ता ने कहा कि यदि बस स्टैंड को दक्षद्वीप में बनाया जाता है तो इससे कानखल नगरी का विकास होगा और बरसों से उपेक्षित यह पौराणिक नगरी विश्वपटल पर फिर से उभर कर आएगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ आदि अन्य मेलों के दौरान दक्षद्वीप पर ही टेंपरेरी बस स्टैण्ड का निर्माण होता आया है। इसको देखते हुए दक्षद्वीप में ही बस स्टैंड बनाया जाना चाहिए। कारण कि यहां बस स्टैंड बनने से दिल्ली, देहरादून, बिजनौर आदि स्थानों से आने वाले यात्री, श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। यह राजमार्ग और रिंग रोड के समीप पड़ेगा, जिससे हर दृष्टि से यह सुविधाजनक और विकास की दृष्टि से उत्तम रहेगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह करते हुए कहा कि दो दिन पूर्व प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम बस स्टैण्ड को शहर के बीच से चंडी द्वीप पर स्थानांतरित किए जाने संबंधी बात कही थी। इस पर विचार करते हुए तथा कनखल की गरिमा, पौराणिकता और विकास की दृष्टि से दक्ष द्वीप में ही बस स्टैण्ड बनाया जाना चाहिए, जिससे से कनखल नगरी का विकास हो सके।

Related Articles

Back to top button